भोरंज में आपदा पीड़ितों को रोटरी क्लब हमीरपुर ने बांटी राहत सामग्री

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की और क्लब की ओर से मिनी सचिवालय प्रांगण में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट्स और आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुएं प्रदान की गईं।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा सहित पदाधिकारी अजायब सिंह बन्याल, सतीश कुमार, कपिल देव और रवि शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य समाजसेवा है और आपदा की घड़ी में प्रभावितों तक मदद पहुंचाना क्लब की प्राथमिकता है और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यदि आवश्यकता पड़ी तो क्लब हरसंभव सहयोग करता रहेगा। इस कार्यक्रम में एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कानूनगो राजकुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।