उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कोकिला वन शनिदेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल के साथ उत्तर प्रदेश स्थित कोकिला वन शनिदेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा की और प्रदेश की सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की और उप-मुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने मंदिर को आस्था का प्रमुख तीर्थस्थल बताते हुए कहा कि यहां आकर आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने मंदिर परिसर में उपलब्ध व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की गयी।