भोरंज में राम चंद्र पठानिया ने किया स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन सहित 6 खंडों के लगभग 270 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस शुभारंभ समारोह में राम चंद्र पठानिया ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं, उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे पढ़ाई और खेलों में संतुलन बनाए रखें ताकि भविष्य में राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और उनकी डाइट मनी में वृद्धि की गई है। पठानिया ने शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 21वें स्थान से बढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सरकार स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल संसाधन और खेल मैदानों के विकास पर जोर दे रही है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से भोरंज विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है, जो अब एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल ने भी अपने विचार व्यक्त किए, प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का आभार जताया तथा खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी गई।