आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने अणु स्थित बोर्ड के विश्राम गृह परिसर में उपभोक्ता जागरूकता एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की विस्तार से जानकारी दी और जनता से योजना का लाभ उठाने की अपील की गयी।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नरेंद्र पाल अबरोल, सहायक अभियंता सौरभ राय और अन्य अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बोर्ड की विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया और साथ ही, सौर ऊर्जा के तकनीकी विशेषज्ञों और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय उपभोक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए, यह पहल उपभोक्ताओं के हितों और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार को लेकर बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।