आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सराहते हुए कहा कि यह दिन उन्हें सम्मानित करने और उनके कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1990 में इस दिवस की स्थापना की थी और 1991 से 1 अक्तूबर को इसका आयोजन किया जाता है।
इस दौरान कार्यक्रम में आयुष विभाग की चिकित्सक डॉ. सचिन धीमान, स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक समन्वयक सलोचना, सेवानिवृत्त तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी सहित अन्य अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध योजनाओं और विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में आईटीआई हमीरपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा है।