आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सुजानपुर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर हमीरपुर में ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के अंतर्गत व्यापक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के माध्यम से आम लोगों को आपदा प्रबंधन एवं नशा निवारण के प्रति सजग किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौरी के गांव पनोह और जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बैरी में प्रभावशाली जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों, त्वरित प्रतिक्रिया उपायों एवं नशे के दुष्परिणामों पर संदेश दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली और लोक शैली में प्रस्तुत इन कार्यक्रमों ने लोगों को सरल और प्रभावशाली तरीके से जागरुक करने में अहम भूमिका निभाई। जिला प्रशासन का कहना है कि समर्थ-2025 अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर वर्ग तक आपदा प्रबंधन की जानकारी पहुंच सके और समाज नशे जैसे सामाजिक अभिशाप से भी मुक्त हो सके।