आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने सूचित किया है कि 9 अक्तूबर को आवश्यक मरम्मत कार्य और पेड़ काटने की कार्रवाई के कारण कई गांवों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
इस दौरान बजरोल, कक्कड़, पलभू, छंब, बगलू, नुघाल, उटपुर, खनौली, भेरड़ा, पुरली, भटेड़, टेला, ननोट, उहल, परनाली, लगदेवी, जंदड़ू, कलोह, पौहंज, सुराह, लंबर, ठोलू, भटलंबर, रांगड़ेयां दी धार, भराइयां दी धार और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। अंकज गुप्ता ने बताया कि यदि 9 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा और जनता से असुविधा के लिए क्षमा याचना की गई है।