आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कुफरी शवाह, जुग्गर, सतोग और धरेच पंचायतों में जनसभाओं को संबोधित किया और अनेक सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। कुफरी शवाह पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि पंचायत की 7 सड़कों के लिए एफआरए मंजूरी के दस्तावेज तैयार किए जा चुके हैं। अब तक क्षेत्र में 62 सड़कों को एफआरए मंजूरी मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि कुफरी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है। कनोर नाला में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के प्रयास भी होंगे।
इस दौरान उन्होंने समाजसेवी स्व. ललित चौहान को याद करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। कुफरी बाजार में पुलिस चौकी की मांग को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। जुग्गर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कनाशी सड़क का टेंडर जल्द लगाने और नोटी खड्ड से पनोली सड़क निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए और धार सड़क निर्माण को भी जल्द मंजूरी मिलने की बात कही। सतोग पंचायत में मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अंजाम दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की नालियों की सफाई और कलवर्ट खोलने के निर्देश दिए गए हैं, क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से पंचायत घरों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि 15 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं नाबार्ड के तहत स्वीकृत हो चुकी हैं बंगा पानी-चटोग-धरेच मार्ग की औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपये की राशि रेलिंग, रास्तों और मैदानों की मरम्मत के लिए, तथा श्मशान घाट निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की, सतोग महिला मंडल भवन के लिए भी 2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। धरेच पंचायत में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने लोहार कैंची से रिहाड़ (1100 मीटर) सड़क के लिए 20 लाख रुपये, तथा पोडलधार से रवाणी (2200 मीटर) सड़क के लिए 25 लाख रुपये के बजट की घोषणा के साथ आधारशिला रखी। जुग्गर गांव में कावंती से पधार मार्ग की आधारशिला भी रखी गई, जो 30 लाख रुपये की लागत से स्पेशल सेंटर असिस्टेंस के तहत बनेगा। मंत्री ने बताया कि 7 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से चटोग-धरेच-मंडा मार्ग बनेगा, जिसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है। वहीं फागू से धरेच मार्ग के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू किया जाएगा और धरेच स्कूल के नए भवन के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट भी जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।