मंडी में ‘देई उत्सव’ के बहाने बेटियों को मिला सशक्तिकरण का मंच

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन मंडी और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छोटा पड्डल मैदान में आयोजित ‘देई उत्सव’ वर्षा के बावजूद उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत बारिश के बीच हुई, लेकिन छात्राओं और बच्चों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और मौसम खुलते ही आयोजन ने गति पकड़ी और प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनने का संदेश देते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और देई उत्सव का उद्देश्य उन्हें समान अवसर प्रदान कर सशक्त बनाना है। उन्होंने घोषणा की कि अब हर वर्ष 10वीं कक्षा के HPBOSE और CBSE टॉपर छात्रों को “एक दिन का डीसी” बनाया जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम में आलोक भारती स्कूल कोटली की छात्रा अन्नवी सिंह को “एक दिन की डीसी” बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में जिले के 29 विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, चेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व रस्साकशी आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रमुख विजेता इस प्रकार रहे: रस्साकशी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह (प्रथम), स्लोगन लेखन: दिव्या (दिव्या ज्योति स्कूल मंडी), पोस्टर निर्माण: प्रंशुल (सरस्वती विद्या मंदिर मंडी), निबंध लेखन: हर्षिता (GSSS तल्याड़), चेस (सामान्य): गर्व सैनी (DAV आर्य समाज मंडी), बैडमिंटन: याशिका (GSSS कन्या मंडी), टेबल टेनिस: एंजलियाना (तक्षिला इंटरनेशनल स्कूल मंडी) इसके अतिरिक्त, दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं अन्नवी सिंह, अवनी पराशर, दिवांशी शर्मा, अंशिका ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया। न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मीना ठाकुर व उर्वशी, विंटर गेम्स इटली 2025 में पदक विजेता निर्मला, तथा विश्व कप कबड्डी 2025 में स्वर्ण पदक विजेता शिल्पा को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर निगम और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल और बच्चों द्वारा संचालित फन गेम्स ने आयोजन में अतिरिक्त रंग भरे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि यह उत्सव वर्ष 2023 से चल रहे ‘देई अभियान’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसीमर सिंह, एसडीएम रुपिंद्र कौर, विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, तहसीलदार प्रिंस धीमान, विभागीय अधिकारी, शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है।