हिमाचल में हरोली-ऊना-शिमला नई बस सेवा 11 अक्टूबर से शुरू

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने हरोली-ऊना-शिमला के बीच नई बस सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है, यह सेवा 11 अक्टूबर से शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री 11 अक्टूबर को शाम 4:50 बजे हरोली बस स्टैंड से इस बस सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगे। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि नई बस सेवा हरोली से शाम 5 बजे, ऊना से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह बस हरोली ,ऊना, नंगल, किरतपुर (फोरलेन),भराड़ी, बिलासपुर, एम्स, भराड़ीघाट, दाड़लाघाट, शालाघाट मार्ग से होकर शिमला तक पहुंचेगी। वापसी में बस शिमला से सुबह 4:50 बजे हरोली के लिए रवाना होगी।

इस दौरान उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि यह बस सेवा हरोली और ऊना के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और साथ ही यह सेवा जिला ऊना और इसके सीमावर्ती पंजाब राज्य के निवासियों के साथ साथ बिलासपुर और शिमला में कार्यरत कर्मचारियों, उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी होगी। इस सेवा के माध्यम से शालाघाट से अर्की तक एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा, जिससे हरोली से शिमला की यात्रा अब लगभग 5-6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।