आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत धनेड़, लंबलू और अवाह देवी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान धनेड़ और लंबलू में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को आपदाओं से बचाव के उपाय तथा नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। इसी प्रकार अवाह देवी में त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने लोक कला के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह अभियान आपदा प्रबंधन और नशा मुक्ति के प्रति ग्रामीण जनता को sensitise करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।