आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 11 अक्टूबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 81 करोड़ रुपये की पेयजल और सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन योजनाओं से क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा और 1904 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। वह सुबह 10 बजे पोलिया बीत में 2.36 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, 10:30 बजे लालूवाल में 1.78 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, 11 बजे नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना तथा 11:30 बजे बट्टकलां में 1.07 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का उद्घाटन किया जाएगा।
इसके बाद दोपहर 12 बजे पालकवाह में लगभग 75 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास होगा। उप मुख्यमंत्री यहां राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे और सायं 4:50 बजे मुकेश अग्निहोत्री हरोली बस स्टैंड से नई बस सेवा हरोली-ऊना-शिमला को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बस सेवा हरोली से शिमला तक के फोरलेन मार्ग से गुजरेगी और हरोली व ऊना के लोगों के लिए यातायात सुविधा में सुधार का काम करेगी। नई बस सेवा से शालाघाट से अर्की तक भी एक नया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और हरोली से शिमला की यात्रा अब लगभग 5-6 घंटे में पूरी हो सकेगी। यह सेवा न केवल ऊना, बल्कि सीमावर्ती पंजाब राज्य के निवासियों एवं बिलासपुर, शिमला में कार्यरत कर्मचारियों और व्यवसायियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी।