शाहपुर विद्युत उपमंडल में 11 से 14 अक्तूबर तक होगा विद्युत लाइनो का रखरखाव

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर ई. विक्रम शर्मा ने सूचित किया है कि उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इस कारण 11 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक 11 केवी हरनेरा लाइन के तहत हरनेरा, सद्दून, महार, बडज और डोहब में बिजली बंद रहेगी। इसी दिन 11 केवी रिहलू लाइन के रखरखाव के कारण रेहलू और दुर्गेला में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी तरह 12 अक्टूबर को 11 केवी शाहपुर एवं रैत लाइन के रखरखाव के चलते शाहपुर, एसडीएम कोर्ट, न्यू कॉलोनी और झंगी में बिजली बंद रहेगी। 13 अक्टूबर को 11 केवी कोटला लाइन के रखरखाव के तहत द्रम्मण, आईटीआई, सीएचसी शाहपुर, हटली और छतरी में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी और साथ ही इसी दिन सल्ली, लाहड़ी, लग, बटुनी, कुठारना और निहारकी में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 14 अक्टूबर को 11 केवी बोह लाइन के रखरखाव के कारण बोह, रुल्हेड, मोरछ, स्पाएधा, लाम और रिडमार में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ई. विक्रम शर्मा ने जनता से इस असुविधा के लिए क्षमा याचना करते हुए समझदारी और सहयोग की अपील की है।