आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। धनतेरस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के संगठनात्मक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। शिमला के टूटू एयरपोर्ट रोड पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय भवन का शिलान्यास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा 18 अक्टूबर को किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यालय शिमला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. बिंदल ने कहा कि नया प्रदेश कार्यालय संगठन की एकता, सेवा और समर्पण का प्रतीक होगा। उन्होंने शिलान्यास समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित करने की जानकारी दी गई।
इस दौरान चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने बताया कि यह भवन पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्थल बनेगा और वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाजपा परिवार के साथ जुड़ने का आह्वान किया। धनतेरस के इस शुभ दिन पर भाजपा का यह आयोजन पार्टी की एकता, अनुशासन और सेवा भावना को और मजबूत करेगा।