आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कांग्रेस नेत्रियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे राजनीति से प्रेरित बयानबाज़ी कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस नेत्री जैनब चंदेल के बयान को “राजनीतिक दबाव में दिया गया” करार देते हुए कहा कि सोलन के रामकुमार बिंदल पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन और झूठे हैं। डेजी ठाकुर ने स्पष्ट किया कि इन आरोपों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री द्वारा दिया गया बयान जनता की अदालत में कहीं भी टिकता नहीं है और सच्चाई से कोसों दूर है।
इस दौरान उन्होंने कहा, “जो केस बनाया गया है, वह पूरी तरह से मनगढ़ंत, स्क्रिप्टेड और राजनीति से प्रेरित है और समाज की सामान्य राय भी यही कह रही है कि यह एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है, और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। डेजी ठाकुर ने रामकुमार बिंदल को एक समाजसेवी, जनसेवा में हमेशा आगे रहने वाला और सनातन धर्म के लिए समर्पित व्यक्ति बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि 81 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को बिना ठोस जांच के केवल 48 घंटे में कैसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, पूरे घटनाक्रम की पटकथा को अगर करीब से देखा जाए, तो यह साफ हो जाता है कि यह मामला तथ्यहीन और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस नेत्रियों की इसमें कूद पड़ने से इसकी मंशा और भी स्पष्ट हो जाती है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा ने इस पूरे मामले को कांग्रेस की साजिश करार देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।