भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में पर्यटक सुविधाओं के सुधार के लिए नई पहल

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास शिमला में पर्यटकों की सुविधा और अनुभव सुधारने के लिए कई नई पहलों को लागू किया जा रहा है। संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर हिमांशु कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक परिसर में बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन का काम जोर पकड़ गया है। हाल ही में “सनसेट व्यू कैफे” का शुभारंभ किया गया है, जहां पर्यटक शिमला की खूबसूरत संध्या का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और छोटे बच्चों के लिए गोरखा गेट से टिकट काउंटर तक बैटरी संचालित गोल्फ कार्ट सेवा शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इस दौरान संस्थान में संकेतक बोर्डों का नवीनीकरण, विश्राम स्थलों का रखरखाव, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। निदेशक प्रो. हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर आगंतुक यहां आकर विरासत का अनुभव कर सके और आगामी समय में परिसर में पर्यटक सूचना केंद्र, डिजिटल गाइडिंग एप और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी नई पहल भी शुरू की जाएंगी, जिससे पर्यटक अनुभव और पर्यावरण संरक्षण दोनों सुनिश्चित हों सके।