एडवर्ड्स स्कूल ने ‘गो ग्रीन’ मुहिम के तहत आयोजित की भव्य कार रैली

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। एडवर्ड्स स्कूल संघ के अध्यक्ष राजीव सूद ने जानकारी दी कि शिमला स्थित प्रतिष्ठित एडवर्ड्स स्कूल द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष कार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल स्क्वायरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रैली की शुरुआत स्कूल परिसर से हुई और इसका समापन नालदेहरा गोल्फ क्लब में हुआ, जहां प्रतिभागियों के लिए एक गोल्फ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राजीव सूद ने बताया कि इस रैली में कुल 73 गाड़ियों ने भाग लिया, जबकि गोल्फ प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ‘गो ग्रीन’ अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। स्कूल परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने पर्यावरणीय चुनौतियों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “गो ग्रीन” आज की प्राथमिक आवश्यकता है। यदि आज से इस दिशा में कार्य किया गया, तो आने वाला भविष्य स्वच्छ और सुरक्षित होगा। राजीव सूद ने कचरा प्रबंधन व संसाधनों के पुनः उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था की महत्ता पर भी बल दिया। उन्होंने प्लास्टिक पैकेजिंग, ई-कचरा, बैटरी वेस्ट, निष्क्रिय वाहन, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट जैसे मुद्दों पर प्रभावी ईपीआर विनियम लागू करने की आवश्यकता जताई है। एडवर्ड्स स्कूल की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश विदेश से आए पूर्व छात्रों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को नई प्रेरणा मिली है।

इस अवसर पर राजीव सूद ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के रिकॉर्ड 22 पदकों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने पैरा एथलीटों को “भारत के पावर एथलीट” करार देते हुए कहा कि उनके साहस और समर्पण से न केवल देश गौरवान्वित हुआ है, बल्कि उन्होंने दिव्यांगजनों को भी एक नई दिशा दी है।