बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के भाई पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई और वैद्य राम कुमार बिंदल (81) पर एक 25 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस दौरान आरोपी को पुलिस ने 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया है और बताया जा रहा है कि यह मामला 7 अक्टूबर का है, जब पीड़िता उपचार के लिए सोलन बस स्टैंड के पास स्थित वैद्य के क्लिनिक पर गई थी। पीड़िता ने 8 अक्टूबर को महिला थाना, सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायत के अनुसार, वैद्य राम कुमार बिंदल ने आयुर्वेदिक उपचार के नाम पर उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता ने विरोध किया और किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर निकलने में सफल रही। आरोपी राम कुमार बिंदल, जो कि सनातन मंदिर ट्रस्ट का प्रधान भी बताया जा रहा है, एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं और उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला तूल पकड़ रहा है।

इसी दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने एक बयान जारी कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि चूंकि आरोपी एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है, इसलिए प्रदेश सरकार को बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।आप पार्टी ने यह भी मांग की है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाए। बलदेव राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार से अपेक्षा करती है कि वह न्याय की प्रक्रिया को किसी भी प्रकार से प्रभावित न होने दे।