‘ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025’ में अक्षत ठाकुर को मिली ऑल्टो कार, उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में एस्पायर द्वारा आयोजित ‘ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025’ पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे क्रांतिकारी कदमों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की शिक्षा में जबरदस्त सुधार हुआ है और पहले अंगूठा लगाने वाली महिलाएं अब अपने बच्चों को अधिकारी, जज, शिक्षक बनाते देख सकती हैं। उन्होंने बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान लाने का श्रेय दिया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा के विस्तार और गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचने की उपलब्धियों को भी सराहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और अपने करियर पर ध्यान देने की अपील की और साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम के दौरान जमा दो कक्षा के छात्र अक्षत ठाकुर को ‘ब्रेन ऑफ द हिमाचल’ चुना गया और उन्हें ऑल्टो कार पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई, इसके साथ ही एस्पायर डिजिटल की भी लॉन्चिंग की गई।

एस्पायर के एमडी योगेन्द्र मीना ने बताया कि संस्था ने प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करने के लिए 2013 में स्थापना की थी। 2025 में नीट परीक्षा में 141 और जेईई परीक्षा में 52 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ब्रेन ऑफ हिमाचल परीक्षा प्रदेश के विद्यार्थियों के बीच प्रतिभा पहचानने और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का प्रमुख मंच बन चुकी है, इस वर्ष 11 जिलों में 131 स्कूलों में 20,567 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में हिमफैड के चेयरमैन महेश्वर चौहान, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह, पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सहित कई अधिकारी, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।