एचपीयू में एसएफआई ने निकाला कैंडल मार्च, फिलिस्तीन के समर्थन में जताई एकजुटता

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा देर शाम विश्वविद्यालय परिसर एवं छात्रावास क्षेत्रों में फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुटता प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च के माध्यम से एसएफआई ने गाजा में इजराइली हमलों में मारे गए 70,000 से अधिक निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएफआई पदाधिकारियों ने इस दौरान फासीवाद और साम्राज्यवाद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह ताकतें युद्ध को मुनाफे का जरिया बना चुकी हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि इजराइल द्वारा किए जा रहे हमलों में बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली है।

इस दौरान एसएफआई ने अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति युद्धविराम का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन वास्तविकता यह है कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक है और युद्ध से सीधा मुनाफा कमा रहा है। संगठन ने कहा कि वर्तमान समय में साम्राज्यवादी ताकतें युद्ध का माहौल बनाकर हथियारों की बिक्री बढ़ा रही हैं। एसएफआई नेताओं ने कहा कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं होता, बल्कि इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संगठन की यह मांग है कि युद्ध को तत्काल रोका जाए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस दिशा में ठोस कदम उठाए। इस मार्च के अंत में छात्र छात्राओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर फिलिस्तीन के निर्दोष नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और शांति की अपील की है।