मंडी के कई क्षेत्रों में 16 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। विद्युत उपमंडल मंडी-2 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में 16 अक्तूबर को दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि एनएचएआई के फोरलेन निर्माण कार्य के कारण 33 केवी लाइन की ट्राई-पोल संरचना को स्थानांतरित करने का कार्य किया जाएगा।

इस कारण सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गुटकर, रानीबाई, बहना, रोपा ब्राधीवीर, मलोरी, कहनवाल, टिली, मन्याना, दुदर, चछोल, सब्जी मंडी, चढ़यारा, सौलीखड्ड, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, 2 एवं 3, नेला, लांगनी, शिल्लाकीपर, बिन्द्रावनी, ईसीएचएस, भारत पेट्रोलियम पंप, आरटीओ कार्यालय, रिवर डेल कॉलोनी, कवारी, पड्डल, मझवार, सायरी, कोर्ट मोरस, चाम्बी, लझुखर, पुखर, शरणधार, मब, चंदेह, किप्पड, बड़ोग, निहालग, बंगाली बस्ती, भीमाकाली मंदिर, भ्यूली, कांगनीधार, मोतीपुर, संस्कृति सदन, लोअर एवं अपर पड्डल, जल शक्ति विभाग पंप हाउस पडल, गुरुद्वारा मोहल्ला, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, डिग्री कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोअर एवं अपर भ्यूली, पुरानी मंडी पोस्ट ऑफिस, फॉरेस्ट ऑफिस, आईजी ऑफिस, जागृति हॉस्पिटल तथा पुरानी मंडी के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। विद्युत विभाग ने जनता से असुविधा के लिए क्षमा याचना करते हुए कार्य के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।