आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला, अक्टूबर, 2025 ।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर -महाविद्यालय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर, 2025 राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा), शिमला में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 44 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं|
इस खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा द्वारा किया गया|महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि
हिमाचल प्रदेश सरकार के सक्रिय सहयोग से महाविद्यालय, छात्रों को न केवल उत्कृष्ट अधोसंरचना बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सरहाना की और विधायक हरीश जनारथा को महाविद्यालय के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट में फ्लडलाइट्स का कार्य पूर्ण हो चुका है,
एक नए अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट की स्थापना की जा चुकी है ,रिटेनिंग वॉल का कार्य प्रगति पर है और क्रिकेट पिच का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है।
उन्होंने साथ ही पैरंट टीचर एसोसिएशन( पी.टी.ए.) की का भी निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया
मुख्य अतिथि हरीश जनारथा, विधायक, शिमला शहरी क्षेत्र ने उद्घाटन समारोह में कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा के विकास का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन भाग लेना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को बेहतर अवसर एवं खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हिमाचल प्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने में सहायक हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक हरीश जनारथा ने छात्रावास निर्माण के लिए वैकल्पिक स्थल की तलाश की प्रक्रिया की जानकारी दी, क्योंकि पूर्व स्थल को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा कमजोर संरचना के कारण अस्वीकार कर दिया गया था। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक परिवहन की मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।
विशेष अतिथियों में पार्षद अन्नाडेल उर्मिला कश्यप, पार्षद इंजीनघर वार्ड अंकुश वर्मा, खेल पर्यवेक्षक डॉ. राजकुमार (प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, कोटला खुर्द, ऊना), पीटीए अध्यक्ष कमल लोहिया, उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं सदस्य श्रीमती नवनीत कौर उपस्थित रहे। अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक खेल अधिकारी सन्नी पापटा, मुनीत लखनपाल, राजेश शर्मा, सुमित धौलटा, हेमंत नेगी एवं उदित भी मौजूद रहे|
आयोजन सचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अंतर महाविद्यालयीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में मुकाबले रोमांचक रहे और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे:
• राजकीय महाविद्यालय सीमा ने राजकीय महाविद्यालय कुपवी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।
• रीजनल सेंटर धर्मशाला ने यूआईआईटी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 3-1 से शिकस्त दी।
• बीबीएन चकलमोह महाविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह को 3-0 से पराजित किया।
• राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने संस्कृत महाविद्यालय सोलन को 3-1 से हराया।
• राजकीय महाविद्यालय पालमपुर और राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पालमपुर ने 3-2 से जीत दर्ज की।
पहले दिन के अन्य होने वाले मुकाबले में प्रमुख
• बड़सर बनाम सुजानपुर
• डीएवी बनीखेत बनाम राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ कोटशेरा महाविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.डी. कौशल एवं अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा ,शैक्षणिक , गैर -शैक्षणिक कर्मचारी , प्रदेश भर से आए खिलाड़ी, दल प्रभारी तथा महाविद्यालय के छात्र भी शामिल हुए। एनसीसी, एनएसएस तथा रेंजर-रोवर इकाइयों के छात्रों ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।