बीड बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्कूल 9 महीने से बंद: जयराम

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल, बीड बिलिंग के संचालन में देरी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 9 महीने पहले मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बावजूद यह स्कूल अब तक बंद पड़ा है, जिससे हजारों युवा प्रशिक्षित पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के अवसर से वंचित हैं। जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया यह स्कूल सरकार की नाकामियों और विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि स्कूल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार संचालित किया जाए, ताकि यहां से प्रशिक्षित पायलटों के लाइसेंस को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल सके।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीड बिलिंग को क्रॉस-कंट्री पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व के सबसे सुरक्षित स्थलों में गिना जाता है, लेकिन राज्य में पायलट प्रमाणन और प्रशिक्षण के लिए अधिकृत निकाय न होने के कारण भारत में पैराग्लाइडिंग को उचित मान्यता नहीं मिल पा रही है। जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय वायु खेल दिशानिर्देश 2023 के तहत नियामक ढांचे को अपनाने और निजी क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग स्कूल खोलने के लिए दिशानिर्देश बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और एयरो क्लब ऑफ इंडिया के बीच समन्वय स्थापित करने का भी आग्रह किया, जिससे स्थानीय प्रशिक्षकों के लिए नए अवसर बन सकें। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल के संचालन और अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण से प्रदेश में पर्यटन, रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी तथा भारत का पैराग्लाइडिंग खेल विश्व मंच पर मजबूत होगा।