जयराम ठाकुर ने सरकार पर लगाया पंचायत चुनाव टालने का आरोप

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर पंचायत चुनाव को समय पर आयोजित न करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का यह दावा कि चुनाव निर्धारित समय पर होंगे, भ्रामक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार ईमानदार होती तो 25 सितंबर तक आरक्षण रोस्टर जारी हो जाता, जिससे चुनाव प्रक्रिया समय पर शुरू हो सकती थी। जयराम ठाकुर ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनावों में आरक्षण रोस्टर चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम 90 दिन पहले जारी किए जाने अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक जिला उपायुक्तों ने यह रोस्टर जारी नहीं किया है। 15 सितंबर को पंचायती राज सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को 25 सितंबर तक रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बजाय जिला प्रशासन ने सरकार को चुनाव टालने का पत्र भेजा।

इसी दौरान विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री ने चुनाव समय पर करवाने का आश्वासन दिया। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि जब आरक्षण रोस्टर ही समय पर नहीं आएगा, तो चुनाव कैसे होंगे। उन्होंने उच्च न्यायालय के “मनीष धर्मेक बनाम हिमाचल स्टेट” मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि चुनाव प्रक्रिया से तीन महीने पहले रोस्टर जारी होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव रोकने के लिए सरकार ने पहले अध्यादेश लाया और बाद में विधानसभा में कानून बनाकर संविधान की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जनता को गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ईमानदारी से चुनाव कराने के बजाय समय निकालने की कोशिश कर रही है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और सरकार से अपील की कि वे सच बोलें और पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कराने की दिशा में गंभीर प्रयास करें।