आरसेटी में मनाया सतर्कता जागरुकता सप्ताह, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सप्ताह 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अजय कतना ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार के विरोध में शपथ दिलाई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विषय ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ है और भ्रष्टाचार को रोकने में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शपथ ग्रहण कर सतर्कता और नैतिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।