आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नाहन। हिमाचल प्रदेश में सड़कों की खस्ताहालत को लेकर भारतीय जनता पार्टी नाहन, माता त्रिलोकपुर मंडल ने काला आम में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने सड़कों की बदहाल स्थिति पर जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा की “आज हालात यह हैं कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, बिंदल ने आरोप लगाया कि विगत तीन वर्षों में पक्की सड़कें कच्ची हो गई हैं और कच्ची सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।
इसी दौरान डाॅ. बिंदल ने कहा कि सड़कों की दुर्दशा के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। “एक घंटे का सफर चार घंटे में तय हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने सड़कों के निर्माण व रखरखाव के लिए हजारों करोड़ रुपये प्रदेश सरकार को दिए हैं, फिर भी सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारी बरसात के दौरान बंद हुई ग्रामीण सड़कें अब तक नहीं खुल पाई हैं, जिससे बस रूट ठप पड़े हैं और लोग आवाजाही के लिए परेशान हैं, वहीं मुख्य सड़कों की हालत भी बेहतर नहीं है। “पिछले छह महीनों से सरकार गड्ढों में मिट्टी डालकर काम चला रही है, जो बरसात में कीचड़ और सूखे में धूल में तब्दील हो जाती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सड़कों की सफाई और मरम्मत कार्यों में भाई-भतीजावाद हावी है, जिसके चलते सिर्फ सत्तारूढ़ दल के समर्थकों को ही थोड़ी राहत दी जा रही है, उन्होंने चेतावनी दी कि यह प्रदर्शन मात्र सांकेतिक था। यदि आगामी 15 दिनों में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो भाजपा बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करेगी।
 











