ऊना में राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
16

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का वन विहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सलोह में उद्घाटन हुआ, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के दस जिलों से लगभग 440 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में हॉकी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने खिलाड़ियों की मार्च पास्ट परेड का निरीक्षण किया और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। उन्होंने आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उपायुक्त ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और असफलता को सीखने का अवसर समझना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने युवाओं से नशे के प्रति जागरूक रहने और इसे रोकने के लिए प्रयास करने का भी आह्वान किया। इस उद्घाटन समारोह में शिक्षा उप निदेशक (प्रारंभिक) ऊना सोमलाल धीमान, प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर, एडीपीओ ऊना रविंद्र भुल्लर, विभिन्न जिलों से आई टीमों के प्रतिनिधि तथा राजेश कौशल, राकेश कुमार, अजय शर्मा और शीश राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।