हमीरपुर: एच.पी.टी.यू. स्पोर्ट्स मीट 2025 में गौतम कॉलेज की बालिकाओं ने जीते पदक

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। एच.पी.टी.यू. स्पोर्ट्स मीट 2025 में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर की बालिका खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। जूडो प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में कॉलेज की टीम ने जी.पी.सी. नगरोटा को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शतरंज (बालिका वर्ग) में छात्रा ईशा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया, इसके अलावा, कैरम बालिका डबल्स में कॉलेज की टीम ने शानदार जीत दर्ज की गई।

इस दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम और प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने भी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि कॉलेज हमेशा विद्यार्थियों को खेल और शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा। इस जीत के साथ ही कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया और विजेता खिलाड़ियों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।