नाहन में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ ‘रन-फॉर-यूनिटी’

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नाहन। सिरमौर मुख्यालय नाहन में भारत रत्न और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा “रन-फॉर-यूनिटी” का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर श्रद्धेय पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया। रन-फॉर-यूनिटी की शुरुआत नाहन बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर परिसर से हुई और यह शहीद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई।

इस दौरान कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक पोंटा साहिब एवं प्रभारी सुख राम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष धीरज गर्ग, तथा भाजपा के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण और पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों युवा शामिल हुए।भाजपा नेताओं ने इसे राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल के आदर्शों को सम्मान देने वाला कार्यक्रम बताया है।