मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने डेटा उपयोग सुदृढ़ करने की कार्यशाला का शुभारंभ किया

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने ‘हिमाचल प्रदेश के शासन में डेटा के उपयोग को सुदृढ़ बनाने’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डेटा शासन की नई मिट्टी है और इसका सही उपयोग नीतियों के निर्माण और प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा एकत्र किए जा रहे डेटा के सटीक संकलन, विश्लेषण और गोपनीयता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डेटा लिटरेसी और फील्ड से प्राप्त आंकड़ों की सटीकता सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित और अंतर-संचालित राज्य डेटा प्लेटफॉर्म, मजबूत डेटा गवर्नेंस संरचना और पॉलिसी लैब्स/डेटा लैब्स के माध्यम से अंतरविभागीय डेटा उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में हो रही प्रगति आंकड़ों में भी स्पष्ट दिखनी चाहिए और डेटा को नागरिकों के लिए यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा। इस कार्यशाला में सचिव वित्त डॉ. अभिषेक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, आरडी नज़ीम, विभागों के सचिव, उच्च अधिकारी और विभिन्न ज़िलों के उपायुक्त उपस्थित रहे। इस दौरान डेटा के महत्व पर प्रस्तुतियां भी दी गईं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से डेटा उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।