गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान वर्ष पर शिमला में नगर कीर्तन और पाठ

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें सर्वोच्च बलिदान वर्ष के अवसर पर शिमला में भव्य नगर कीर्तन और धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धार्मिक स्वतंत्रता और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश सर्वोच्च बलिदान स्वरूप समर्पित किया।

इस दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि 350 वर्ष पहले कश्मीर के ब्राह्मण समाज ने धर्म की रक्षा के लिए गुरु साहिबान की शरण ली थी और उन्होंने पूरी निस्वार्थ भक्ति के साथ हिन्द की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा, “पूरा भारत सदैव गुरु साहिबान का ऋणी रहेगा। हिमाचलवासी उनके बलिदान को स्मरण करते हुए शत-शत नमन और प्रणाम करते हैं। इस कार्यक्रम में नगर कीर्तन और धार्मिक पाठ के माध्यम से गुरु साहिबान की शिक्षाओं और उनके अद्वितीय बलिदान को याद किया गया।