आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ज्वालामुखी। स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने लुथान स्थित निर्माणाधीन सुखाश्रय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि 85 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर में लगभग 400 निराश्रित महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को रहने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त 8.5 करोड़ रुपये की लागत से कामकाजी महिलाओं के लिए सखी निवास का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 50 महिलाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। प्रारंभिक चरण में निर्माण कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इस दौरान कर्नल शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, बच्चों को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और रोजगारपरक उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। मंत्री ने यह भी बताया कि बच्चों के लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित की गई है। बच्चों को देशभर के ऐतिहासिक स्थलों और प्रमुख नगरों के भ्रमण के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं, जिसमें हवाई यात्रा और तीन सितारा होटलों में आवास समेत सभी खर्च सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कहा कि यह सुखास्रय परिसर ज्वालामुखी विधानसभा के लिए ऐतिहासिक परियोजना है और वंचित वर्ग का उत्थान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंत्री ने इसके बाद शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शीश नवाया और प्रदेश एवं समाज के कल्याण की मंगलकामना की। इस दौरान एसडीएम संजीव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा, सीएमओ विवेक और अधीक्षण अभियंता विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।











