आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक रिज मैदान, शिमला में गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन त्याग, तपस्या, भक्ति और मानवता की सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गुरु ने धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, जो मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राज्यपाल ने कहा कि गुरु का संदेश किसी एक धर्म तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी मानवता के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोगों का एकत्रित होना भारत की एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का प्रतीक है।
इस दौरान शुक्ल ने यह भी कहा कि जब समाज में भय, असहिष्णुता या विभाजन की स्थितियां उत्पन्न होती हैं, तब गुरु की शिक्षाएं हमें साहस, करुणा और सेवा की ओर अग्रसर करती हैं। उन्होंने लोगों से गुरु के आदर्शों को जीवन में अपनाने, सहनशीलता बढ़ाने और सामाजिक एकता एवं सद्भाव को मजबूत करने का आह्वान किया। इससे पूर्व, राज्यपाल का स्वागत गुरु सिंह सभा, शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक हरीश जनारथा और हरदीप सिंह बावा, महापौर सुरेंद्र चौहान, दलजीत सिंह भिंडर सहित सिख समुदाय के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।











