आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा गाज़ियां में युवा मंडल द्वारा खाटू श्याम जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश असंगठित कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन राजीव राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खाटू श्याम जी की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
इस दौरान राजीव राणा ने अपने संबोधन में कहा कि खाटू श्याम जी, जिन्हें महाभारत काल में बार्बरीक के नाम से जाना जाता है, श्रीकृष्ण के वरदान से “कलियुग के भगवान” के रूप में पूजे जाते हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित कर त्याग, साहस और सत्य के मार्ग का उदाहरण प्रस्तुत किया। राजीव राणा ने कहा कि खाटू श्याम जी की भक्ति व्यक्ति को आस्था, धैर्य और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, श्रद्धा और सकारात्मकता का संदेश फैलाते हैं। इस कार्यक्रम में युवा मंडल नगरोटा गाज़ियां के सभी सदस्यों अजय सोनी, अक्षय सोनी, दीपक सोनी, सुमित सोनी, पुनीत, शुभम और आशीष सोनी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। शोभा यात्रा और भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भजन संध्या के दौरान पूरा वातावरण “श्याम नाम” के जयघोषों से गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति में सराबोर रहे।











