शिमला: राष्ट्रपति निवास में शरद उत्सव, हिमाचली संस्कृति और लोक कला का रंगीन प्रदर्शन

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में शरद उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर हिमाचली संस्कृति, लोक संगीत और पारंपरिक खान-पान का आनंद लेने का अवसर मिला। इस उत्सव में जिले के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने नाट्य, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रोचक बनाया। राष्ट्रपति निवास के मैनेजर संजू डोगरा एवं अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘नाटी किंग’ कुलदीप शर्मा का संगीत प्रदर्शन रहा, जिसने दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त, जम्मू और कश्मीर राइफल्स का रघु प्रताप पाइप बैंड, लोरेटो कॉन्वेंट शिमला के छात्रों का देशभक्ति गीत, जेएनवी ठियोग की अयाना का कथक नृत्य और सेंट बेड्स कॉलेज शिमला के विद्यार्थियों का पंजाबी लोक नृत्य भी दर्शकों ने खूब सराहा और मारिया मॉन्टेसरी हाई स्कूल कुफरी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मशोबरा और आईटीआई मशोबरा की छात्रा जागृति ने नाटी के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इसी तरह 175 वर्ष पुराने ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास, जो मशोबरा घाटी में स्थित है, अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निर्देश पर आम जनता के लिए भी खोला गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक और आम नागरिक उत्सव का आनंद लेने पहुंचे।