हिमाचल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल : मुख्यमंत्री

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी दिशा में विधवा पुनर्विवाह योजना एक प्रभावी पहल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत वर्ष 2025-26 में इस योजना से प्रदेश की अनेक महिलाओं को लाभ मिला है। वर्तमान सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया है और पुनर्विवाह के लिए बोनाफाइड हिमाचली दंपत्ति ही पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सहित मंडी की सात पात्र महिलाओं को सितंबर 2025 तक दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह राशि उनके पुनर्विवाह के उपरांत आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक पुनर्स्थापन के उद्देश्य से दी जाती है।

इस दौरान लाभार्थियों में शामिल गांव ढाबन की होमावती ने बताया कि इस योजना की मदद से उन्होंने अपने ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए आवश्यक सामग्री खरीदी और आज आत्मनिर्भर जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी तरह, गांव सकरोहा की नीलम कुमारी ने कहा कि इस योजना से उन्हें पुनर्विवाह के बाद अपनी तीन बेटियों की पढ़ाई और जीवन-यापन में योगदान देने का अवसर मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और समाज में सम्मानजनक पुनर्स्थापन की दिशा में भी नई सोच को बढ़ावा दे रही है।