हिमाचल विधानसभा का दशम शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से धर्मशाला में

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बताया कि हिमाचल विधानसभा का दशम एवं शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2025 तक धर्मशाला के तपोवन हॉल में आयोजित किया जाएगा, इस सत्र में कुल 8 बैठकें होंगी। पठानियां ने कहा कि राज्यपाल की संस्तुति के बाद विधान सभा सचिवालय ने सत्र की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही सदस्य अब अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सूचनाएँ ऑनलाइन और ऑफलाइन सचिवालय को भेज सकते हैं।

इस दौरान सत्र का शुभारंभ 26 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा और पहले दिन शोकोद्गार होंगे। उन्होंने बताया कि 29 और 30 नवम्बर को बैठकें नहीं होंगी, जबकि 04 दिसम्बर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस मनाया जाएगा, पठानियां ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित यह अब तक का सबसे बड़ा शीतकालीन सत्र होगा।