आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गवर्नमेंट कॉलेज संजौली में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का चार दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि जनारथा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और कलात्मक आयोजन युवाओं में एकता और प्रतिभा को बढ़ावा देते हैं, उन्होंने संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन में शांति और प्रेरणा का स्रोत है।इस प्रतियोगिता की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्रदर्शन से हुई। मेज़बान महाविद्यालय ने दिन भर के सभी आयोजनों में भाग लिया, उद्घाटन दिवस में शास्त्रीय गायन एकल में 19, शास्त्रीय वाद्य ताल में 9 और शास्त्रीय वाद्य गैर-ताल में 20 महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई।
इस दौरान 4 से 7 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में राज्य भर से 43 टीमें अपने कला प्रदर्शन के लिए शामिल हुई हैं। प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य, भारतीय एकल एवं समूह गायन, पश्चिमी गायन, लोकगीत और लोक वाद्यवृंद (ऑर्केस्ट्रा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। आयोजन प्रतिभागियों और दर्शकों को हिमाचल प्रदेश के समृद्ध लोक संगीत और साझा शास्त्रीय संगीत का अनुभव प्रदान करेगा। इस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. भारती भागड़ा ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। आयोजन सचिव डॉ. विनोद शर्मा ने आश्वस्त किया कि कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने कार्यक्रम को सुगम और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रख्यात संगीतज्ञ प्रो. सोहल, डॉ. प्रवीण जरेट, भगत राम कौंडल और आनंद किशोर चौहान हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ठियोग, राजीव गांधी कॉलेज कोटशेरा और राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी के प्राचार्य, काउंसलर संजौली ममता चंदेल, काउंसलर इंजन घर वार्ड अंकुश वर्मा, काउंसलर वैनमोर वार्ड शीनम कटारिया और पीटीए अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।











