आदर्श हिमाचल ब्यूरों
जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के दौरे पर रहे, उन्होंने उप तहसील सरस्वती नगर के अंटी में 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता को पंचायत भवन के निर्माण पर बधाई दी और इसे पंचायत कार्यों में सहूलियत और जनता को लाभ पहुँचाने वाला बताया गया। इसके अलावा मंत्री ने पंन्द्रानु में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, इस केंद्र का निर्माण 1.70 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई में वर्तमान में 10 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र निर्माणाधीन हैं, जिनकी योजना पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी।
इस दौरान मंत्री ने पब्बर वैली यूथ क्लब द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को स्वस्थ रखते हैं और उन्हें नशे तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों से दूर रखते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की खेल प्रोत्साहन योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतिलाल सिथटा, स्थानीय प्रधान, बीडीओ जुब्बल करण सिंह, नायब तहसीलदार सरस्वती नगर दिनेश शर्मा और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।











