राजीव गांधी महाविद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन शिविर सम्पन्न

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा में एक दिवसीय हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय एनएसएस प्री-आरडी चयन शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में प्रदेश के 45 महाविद्यालयों से आए 132 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि स्वयंसेवकों का चयन करना था। इस चयन के माध्यम से कुल 24 स्वयंसेवक (12 लड़के और 12 लड़कियाँ) चुने जाएंगे। इन प्रतिभागियों का मूल्यांकन परेड, शारीरिक दक्षता, दौड़, सांस्कृतिक प्रस्तुति और साक्षात्कार के आधार पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय भगवान, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार रहे। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित किया और एनएसएस के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने की और उन्होंने एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है।

विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:

डॉ. सरोज भारद्वाज – राज्य समन्वय अधिकारी, एनएसएस, हिमाचल प्रदेश, प्रवीण ठाकुर – युवा अधिकारी, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़, डॉ. विनय शर्मा – एनएसएस समन्वयक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, ललित – यंग प्रोफेशनल, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़, मोती लाल – अनुभाग अधिकारी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. निशा, डॉ. सरोज भारद्वाज और डॉ. विनय शर्मा उपस्थित रहे।

इस आयोजन का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. स्नेह और डॉ. जितेन्द्र वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। यह चयनित स्वयंसेवक अब आगामी राष्ट्रीय स्तर के गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।