आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। गौतम कॉलेज, हमीरपुर (हि.प्र.) में आज एच.पी.यू. इंटर-कॉलेज बैडमिंटन (महिला) चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 10 और 11 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) चंदन भारद्वाज, प्राचार्य, सरकारी महाविद्यालय नादौन (जिला हमीरपुर, हि.प्र.) रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने की। इस अवसर पर सचिव डॉ. रजनीश गौतम, प्रो. (डॉ.) संजय कुमार, आयोजन सचिव डॉ. विनय शर्मा, सह-आयोजन सचिव डॉ. सुधीर सरलच तथा सभी खेल समन्वयक उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच सरकारी महाविद्यालय पालमपुर और पी.जी. सेंटर शिमला के बीच खेला गया, जिसमें सरकारी महाविद्यालय पालमपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।
दूसरा मैच सरकारी महाविद्यालय जंडूता और सरकारी महाविद्यालय हमीरपुर के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) चंदन भारद्वाज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. विनय शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागी कॉलेजों का आभार व्यक्त किया।











