उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा को दिया गया बढ़ावा

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर (हि.प्र.) में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2025 बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) संजय कुमार, निदेशक-सह-प्राचार्य, गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की शिक्षा दर्शन पर आधारित कविताएँ, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने भारत में आधुनिक, वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा की नींव रखी थी।

 

उन्होंने बताया कि फार्मेसी और विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व के माध्यम से हम आज भी उनके आदर्शों—नवाचार, समावेशिता और उत्कृष्टता—को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “अनुसंधान, पाठ्यक्रम नवाचार और अकादमिक प्रबंधन के माध्यम से शिक्षा को सामाजिक प्रगति से जोड़ना ही मौलाना आज़ाद के सपनों को साकार करने का मार्ग है।” इस अवसर पर एम.डी. समूह के प्रबंध निदेशक  जगदीश गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

 

 

कार्यक्रम में सेक्रेटरी डॉ. रजनीश गौतम, अकादमिक इंचार्ज  दर्श गौतम, सभी संकाय सदस्य तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भावना को दोहराते हुए यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा, खेल और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।