आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। राजकीय महाविद्यालय ऊना में 12 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव का शुभारंभ होगा। इस तकनीकी शिक्षा, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्टेट राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार प्रातः 10 बजे महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। यह महोत्सव 12 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, आधुनिक कोरियोग्राफी सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में कला, संस्कृति एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।











