बलदेव ठाकुर ने सुक्खू की जनहित योजनाओं की जमकर सराहना की

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और राज्य बस अड्डा प्राधिकरण के निदेशक बलदेव ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के जनहित कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में उमड़ती भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश की जनता उनके द्वारा धरातल पर लाई जा रही योजनाओं का दिल खोलकर समर्थन कर रही है। बलदेव ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान में विपक्ष जनहित के मुद्दों की बजाय जनता को झूठ परोसकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने आप को भविष्य का मुख्यमंत्री घोषित करने में लगे हैं, जबकि आपदा प्रभावित प्रदेश में उन्हें केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग करनी चाहिए थी।

इस दौरान बलदेव ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी जिले में आपदा प्रभावितों को 81.28 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित कर जनहितैषी नेता होने का परिचय दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मंडी के कार्यक्रम में सिवाय अनिल शर्मा के अन्य विधायक शामिल नहीं हुए, जो उनके अनुसार शर्मनाक है। बलदेव ठाकुर ने केंद्रीय सरकार से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 15,000 करोड़ रुपये की राशि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश को भेजी जाए, ताकि आपदा से टूटे सड़कों, इमारतों और अन्य संस्थानों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।