आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है। राणा ने कहा कि हिमाचल, जो कभी शांति और धार्मिक पर्यटन का केंद्र था, अब गैंगवार और नशे की समस्या में जकड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की छवि पिछले तीन वर्षों में इतनी बिगड़ी है कि सुधारने में सालों लगेंगे। राणा ने कहा कि ऊना और बिलासपुर जैसे शांत जिलों में अब गोलियां चलना आम बात हो गई है और युवा नशे की गिरफ्त में हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए राणा ने कहा कि पुलिस को मिली महंगी गाड़ियों पर उनकी फोटो लगाना जनता के टैक्स का दुरुपयोग है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये गाड़ियां हिमाचल पुलिस की हैं या सुक्खू की निजी पुलिस की? राणा ने बच्चों पर अमानवीय अत्याचार, अपराधियों की बढ़ती हिम्मत और मंत्रियों की केवल कुर्सी बचाने की कोशिशों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जनता को प्रचार और भावनात्मक कवच से नहीं, बल्कि सुरक्षा चाहिए। राणा ने जोर देकर कहा कि हिमाचल को फिर से शांति और सुरक्षा की राह पर लाने के लिए केवल भाजपा ही ईमानदार और जवाबदेह नेतृत्व दे सकती है।











