आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में एम.एड. बैच के लिए दीक्षा आरंभ कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चमन लाल बंगा ने नवप्रवेशित छात्रों को विभाग की परंपरा, शैक्षणिक गतिविधियों और शिक्षण की गरिमा से अवगत कराया गया । इस अवसर पर डॉ. बंगा ने “भारतीय ज्ञान परंपरा में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर व्याख्यान दिया और कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र, संस्कार और दृष्टिकोण को भी आकार देते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम छात्रों को विभाग से जोड़ने और परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस कार्यक्रम में छात्रों का परिचय विभागीय शिक्षकों, शोधार्थियों और कर्मचारियों से कराया गया और उन्हें विभाग का भ्रमण भी करवाया गया। इस अवसर पर डॉ. कनिका हांडा ने उच्च शिक्षा में अनुशासन, जिज्ञासा और मानवीय संवेदनाओं को बनाए रखने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विभाग की शोधार्थी मनदीप कौर ने किया। इस कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और आने वाले सत्रों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने उत्साह और समर्पण का परिचय दिया।











