आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 14 और 15 नवंबर को जुब्बल विधानसभा क्षेत्र और शिमला शहर के प्रवास पर रहेंगे, यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। इसी तरह प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे जुब्बल में सिटी लाइवलीहुड सेंटर (CLC) भवन का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
इस दौरान दोपहर 3 बजे धर्माणी प्रगतिनगर (गुम्मा) में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के वर्तमान निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 15 नवंबर को तकनीकी शिक्षा मंत्री शिमला में प्रातः 10.30 बजे “चिट्टे के खिलाफ अभियान” में भाग लेंगे। इसके बाद सायं 5 बजे वे बाल आश्रम टूटीकंडी शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।











