आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। ऊना में स्वां नदी में खनन गतिविधियों को वैज्ञानिक और योजनाबद्ध ढंग से पुनः आरंभ करने की संभावनाओं पर उपायुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने की, इस बैठक में स्वां नदी का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने, पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने, पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया अपनाने और स्थानीय प्रशासनिक समन्वय के माध्यम से खनन गतिविधियों को संचालित करने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह पहल प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप है, जिसके तहत रेत के अत्यधिक जमाव, अवैध खनन और नदी के उचित चैनलाइजेशन पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खनन करने से नदी के प्राकृतिक प्रवाह का संतुलन बना रहेगा और अवैध खनन पर अंकुश भी लगेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, इस बैठक में एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, जिला खनन अधिकारी नीरज कांत, खनन निरीक्षक पंकज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











