हमीरपुर में पीएमजीएसवाई 25 साल पूरे, मुख्य अभियंता ने उपलब्धियों की समीक्षा की

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पी.डब्ल्यू.डी. वृत्त कार्यालय, हमीरपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अभियंता ई. विजय चौधरी ने योजना की उपलब्धियों, वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 2025 तक हमीरपुर में पीएमजीएसवाई के तहत 491 करोड़ रुपये की लागत से कुल 193 कार्य किए गए, जिनमें से 166 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत जिला में 181 सड़कें और 12 पुलों का निर्माण किया गया है, जिनमें से 6 पुलों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।

इस दौरान ई. विजय चौधरी ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सभी मौसम वाली सड़कें बनाना है, जिससे ग्रामीण आबादी की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार हो और बाजार, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधाओं तक उनकी पहुँच बढ़ सके। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार किया है, रोजगार सृजित किए हैं और किसानों को उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

उन्होंने योजना के विभिन्न चरणों का विवरण देते हुए बताया कि: प्रथम चरण (2000) में 151 सड़कें और 6 पुल बनाए गए, कुल लंबाई 760 किमी, लागत 218 करोड़ रुपये। द्वितीय चरण में 9 सड़कें (80 किमी) उन्नत की गईं, लागत 62 करोड़ रुपये। तृतीय चरण में 21 सड़कें (178 किमी) और 6 पुलों का निर्माण, 75% कार्य पूर्ण, लागत 211 करोड़ रुपये। चौथा चरण (2024) में 2 सड़कें (7 किमी) का निर्माण प्रस्तावित है, लागत 11 करोड़ रुपये। इस सड़क नवीनीकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन के तहत 182 किमी सड़कें नवीनीकृत की गईं। वर्ष 2024-25 में 20 किमी और 2025-26 में 10 किमी सड़कें नवीनीकरण के दायरे में हैं। मुख्य अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हमीरपुर के सभी गांवों को शत-प्रतिशत सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयासरत हैं और ग्रामीणों से अपील की कि जिन गांवों को अभी सड़क सुविधा नहीं मिली है, वे भूमि दान कर पीएमजीएसवाई योजना का लाभ ले सकते हैं। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता ई. दिनकर शर्मा, सहायक अभियंता ई. गुरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।