आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि वर्ष 2023-26 बैच के छात्रों के साक्षात्कार इस समय लिए जा रहे हैं और देश-प्रसिद्ध होटल कंपनियों में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि ताज होटल ग्रुप में 32 छात्रों और ओबेरॉय होटल में 18 छात्रों के साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिनमें से ओबेरॉय ने 6 छात्रों को ऑफ़र लैटर दिए। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर में विवांता, रास होटल, सर्टिलिंग होलिडेज, नील होस्पिटैलिटी, जस्टा होटल, दा सूर्या, बीकानेरवाला, मैकडोनल्ड्स, हयात, रेडिसन ब्लू और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी।
इस दौरान पुनीत बंटा ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान नियमित रूप से प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित करता है, जो प्लेसमेंट में सहायक साबित होती हैं। हाल ही में आयोजित ‘बडिंग शैफ प्रतियोगिता सीजन-2’ में हिमाचली स्नैक्स प्रतियोगिता और ‘बेक इट बेस्ट चैलेंज’ के लिए चयनित 8 टीमों में प्रियांशु शर्मा, सागर वीका, रणवीर सिंह, शिवम ठाकुर और अन्य छात्र शामिल थे। प्रियांशु शर्मा व सागर वीका ने शिमला में आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संस्थान में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ विषय पर निबंध लेखन, लघु फिल्म और नारा लेखन प्रतियोगिता तथा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। इस संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि इन गतिविधियों से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है और यह प्लेसमेंट में भी सहायक साबित होती हैं। यही कारण है कि आईएचएम हमीरपुर का प्लेसमेंट परिणाम हर साल लगभग 100 प्रतिशत रहता है, और इस बार भी संस्थान इसी लक्ष्य की ओर अग्रसर है।











